
आज सरकार और किसानों के बीच (Between Govt and Farmers) एक बार फिर से बैठक होगी (Today meeting again)। आज दोपहर दो बजे दोनों पक्षों के बीच आठवें दौर की बातचीत होगी। किसान आंदोलन को खत्म कराने के लिए सरकार पूरी कोशिश करेगी। वहीं किसान नए कृषि कानूनों को खत्म कराने पर अड़े हैं। पिछली बैठक में सरकार ने बिजली बिल और पराली के मुद्दों पर सहमति जता दी थी, लेकिन एमएसपी पर अभी बात नहीं बनी है।
किसान 38 दिनों से धरने पर बैठे हुए हैं। किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि आज की बैठक में कई मुद्दों पर बातचीत होगी। सरकार को किसानों की बात समझनी चाहिए और कानून वापिस ले लेने चाहिए। जब तक ऐसा नहीं होगा हम धरने पर बैठे रहेंगे। अगर बात नहीं बनी तो हम 26 जनवरी को दिल्ली में ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे। किसान संशोधन के बजाए तीनों कानूनों की वापसी की मांग कर रहे हैं।