
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत को छह महीने बीत चुके हैं, लेकिन इस मामले की गुत्थी अब तक अनसुलझी है। इस बीच सीबीआई ने कहा है कि इस मामले की जांच चल रही है (CBI updates investigation)। बीजेपी सांसद सुब्रह्मण्यम स्वामी ने दावा किया है कि सीबीआई ने उन्हें सुशांत सिंह राजपूत मामले में आज जवाब दिया है। महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने रविवार को कहा था, ‘जांच शुरू हुए पांच महीने से ज्यादा का समय हो गया है, लेकिन सीबीआई ने यह खुलासा नहीं किया है कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की हत्या की गई थी या उन्होंने आत्महत्या की थी। मैं सीबीआई से जांच के निष्कर्षों को जल्द से जल्द प्रकट करने का अनुरोध करता हूँ।’ अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने प्राथमिकी में अभिनेता की प्रेमिका रिया चक्रवर्ती और अन्य पर सुशांत को खुदकुशी के लिए उकसाने का आरोप लगाया था। अक्टूबर में नई दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के एक मेडिकल बोर्ड ने सुशांत की मौत का कारण हत्या नहीं, बल्कि आत्महत्या बताया था।