
पश्चिम बंगाल में आज पशु तस्करी (Cattle Smuggling in West Bengal) के मामले में सीबीआई ने छापेमारी की। यह छापेमारी कोलकाता में तृणमूल युवा कांग्रेस के महासचिव विनय मिश्रा के आवास पर की गई (CBI raids at Vinay Mishra house)। इसके बाद से विनय मिश्रा फरार चल रहा है। सीबीआई ने विनय के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी कर दिया है।
विनय मिश्रा युवा तृणमूल कांग्रेस के जनरल सेक्रेटरी हैं। वे पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी के करीबी माने जाते हैं। सीबीआई के अनुसार पश्चिम बंगाल में गाय तस्करी से कमाया करोड़ों का काला धन विनय मिश्रा ही राज्य के बडे़ नेताओं और मंत्रियों तक पहुंचाता था।
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में इस तरह की छापेमारी से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।