
देश में कोरोना के नए स्ट्रेन के 5 और मामले मिले हैं (5 more cases of new strain)। इससे अब इन नए स्ट्रेन के कुल मरीजों की संख्या 25 हो गई है (Total 25 patients in India)। इससे देश में चिंताए काफी बढ़ गई हैं।
कोरोना का यह नया स्ट्रेन ब्रिटेन से आए लोगों के द्वारा देश में फैला है। इन 5 नए मरीजों में से 4 के सैंपल पुणे के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉरी में मिले हैं। इसके अलावा 1 का सैंपल इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ जिनोमिक्स एंड इंटेग्रेटिव बायोलॉजी, दिल्ली में मिला है। नए स्ट्रेम के सभी 25 मरीजों को अलग से आइसोलेशन में रखा गया है।
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा, ”दिल्ली में कोरोना के नए स्ट्रेन से संक्रमित 4 मरीज़ पाए गए हैं, इस बात की ज्यादा संभावना है कि ये लोग दिल्ली के ही हैं।”