
उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति (Former Minister of UP Gayatri Prajapati) के ठिकानों पर छापेमारी की गई है। खनन घोटाले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय ने कल गायत्री प्रजापति के अमेठी के घर और दफ्तर पर छापा मारा था (Raids by ED)। इसमें काफी दस्तावेज मिले हैं।
गायत्री प्रजापति समाजवादी पार्टी की सरकार में मंत्री रह चुके हैं। छापे में उनके घर से 11 लाख रुपये के पुराने नोट बरामद हुए हैं। इसके अलावा 5 लाख रुपये के सादे स्टाम्प पेपर, डेढ़ लाख रुपये नगद और सौ से अधिक बेनामी संपत्तियों के दस्तावेज़ भी मिले हैं।
इस छापेमारी में पाए गए दस्तावेजों से जानकारी मिली है कि गायत्री प्रजापति की लखनऊ, कानपुर, मुंबई, सीतापुर सहित कई शहरों में संपत्ति है जिसमें खनन की कमाई को लगाया गया है।