संगीतकार ए. आर. रहमान की मां का निधन

संगीतकार ए.आर.रहमान (Music Director A.R.Rahman) की मां का निधन हो गया है (Death of mother)। इसकी जानकारी उन्होंने अपने ट्विटर पर पोस्ट करके दी है। इसके साथ ही उन्होंने अपनी मां करीमा बेगम की फोटो भी साझा की है। अपने प्रशंसकों को जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि उनकी मां ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। बता दें कि ए.आर.रहमान अपनी मां के बहुत ही करीब थे। वह हर मौके पर हमेशा अपनी मां की बात करते थे। ऑस्कर अवार्ड मिलने के दौरान भी उन्होंने इसका श्रेय अपनी मां को दिया था। ऐसे में मां के अचानक चले जाने से उन पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। रहमान के पोस्ट पर जहां प्रशंसक उनकी मां को श्रद्धांजलि दे रहे हैं, वहीं सेलेब्स भी उन्हें सांत्वना देने की कोशिश कर रहे हैं। गायक श्रेया घोषाल ने ट्वीट करते हुए दुख जताया और लिखा, “यह खबर सुनकर काफी दुख हुआ रहमान सर। जिन लोगों से मैं अभी तक मिली हूं, वह उन सबमें सबसे ज्यादा कोमल और स्नेही व्यक्ति थीं। दिवंगत आत्मा के लिए प्रार्थना।” अपने बचपन के संघर्ष को याद करते हुए ए.आर.रहमान ने बताया था कि जब मैं नौ साल का था तभी मेरे पिता का देहांत हो गया था। तब मेरी मां पिताजी के म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट्स को उधार पर देकर घर चलाती थीं। तब लोगों ने उन्हें इन्हें बेचने की सलाह भी दी थी, लेकिन मां ने यह कहते हुए इंकार कर दिया था कि मेरा बेटा इनका ख्याल रखेगा।