रजनीकांत ने राजनीति में आने से किया इंकार

दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत (Superstar Rajnikanth) ने राजनीति में आने से इंकार कर दिया है (Refuses to come in politics)। इसके लिए उन्होंने अपने स्वास्थय कारणों का हवाला दिया है। उन्होंने कहा है कि वे न तो कोई राजनीतिक पार्टी बनाएंगे और न ही आने वाले तमिलनाडु विधानसभा चुनावों में हिस्सा लेंगे।

बता दें कि रजनीकांत को रक्तचाप की समस्या के कारण 25 दिसंबर को हैदराबाद के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अभी दो दिन पहले ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिली है। फिलहाल वे स्वस्थ हैं।

दरअसल कुछ दिनों पहले ही रजनीकांत ने ट्वीट कर बताया था कि वे 31 दिसंबर को अपनी राजनीतिक पार्टी का ऐलान करेंगे। इसके बाद जनवरी 2021 में वे इसे लॉन्च कर देंगे। इस बीच वे बीमार हो गए। आज फिर से उन्होंने एक ट्वीट के जरिए बताया कि वो आने वाले तमिलनाडु विधानसभा चुनावों में हिस्सा नहीं लेंगे और न ही कोई पार्टी बनाएंगे।