
भारत में भी कोरोना का नया स्ट्रेन मिलने से हड़कंप मच गया है (New Strain of Corona in India)। जानकारी के अनुसार, देश में 6 लोग कोरोना के इस नए स्ट्रेन से पॉजिटिव पाए गए हैं (6 people found Positive)। ये सभी लोग ब्रिटेन से लौटे हैं। सभी को आइसोलेट कर दिया गया है तथा उनके संपर्क में आए दूसरे लोगों की पहचान की जा रही है।
अभी मौजूदा कोरोना वायरस के लिए वैक्सीन लगनी शुरू भी नहीं हुई कि कोरोना का यह नया स्ट्रेन देश में घुस गया है। इन 6 लोगों में से 3 के सैंपलों की बेंगलुरु में, जबकि 2 की हैदराबाद और 1 की पुणे में जांच की गई। सभी के सैंपल कोरोना के नए स्ट्रेन से पॉजिटिव पाए जाने के बाद, इन लोगों को अलग से आइसोलेट कर दिया गया है। इनके संपर्क में आए दूसरे लोगों की पहचान कर उन्हें भी क्वारनटीन किया जा रहा है।
जानकारी मिली है कि पिछले दिनों ब्रिटेन से लगभग 33 हजार लोग भारत आए थे। इनमें से 114 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इसके बाद इन सबके सैंपलों की जीनोम स्किवेंसिंग कर देश की 10 लैबों में जांच के लिए भेजा गया। रिपोर्ट मिलने पर 6 लोगों में कोरोना के नए स्ट्रेन की पुष्टि हुई है।