
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM of Bihar Nitish Kumar) ने जेडीयू अध्यक्ष पद छोड़ दिया है (Left the JDU President Post)। उनकी जगह रामचंद्र प्रसाद सिंह को यह पद सौंपा गया है। रविवार को जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक में यह निर्णय लिया गया। यह फैसला जेडीयू के 6 विधायकों के बीजेपी में शामिल होने के विरोधस्वरूप लिया गया है।
मालूम हो कि इस समय बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए गठबंधन की सरकार चल रही है, जिसमें बीजेपी, जेडीयू, हम और वीआईपी पार्टी शामिल हैं। बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी को सबसे ज्यादा वोट मिलने के बावजूद जेडीयू के अध्यक्ष नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाया गया था।
जेडीयू अध्यक्ष पद छोड़ने के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि उनकी मुख्यमंत्री बनने की कोई इच्छा नहीं थी। उन्होंने कहा कि अगर राज्य में बीजेपी का मुख्यमंत्री बनता तो भी उन्हें कोई दिक्कत नहीं थी।