केरल की आर्या राजेंद्रन बनेंगीं देश की सबसे युवा मेयर

केरल में रहने वाली आर्या राजेंद्रन (Arya Rajendran of Kerala) अब देश की सबसे युवा मेयर बनने जा रही हैं (Will be the youngest mayor of country)। उनकी उम्र मात्र 21 साल है और अभी वह पढ़ाई कर रही हैं। आर्या को सीपीएम पार्टी ने तिरुवनंतपुरम सिटी कॉरपोरेशन के हैड के रूप में चुना है।

दरअसल केरल के स्थानीय निकायों में आधी सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। सीपीएम ने जिन दो महिलाओं को मेयर पद के लिए खड़ा किया था, वे दोनों ही चुनाव हार गईं। आर्या राजेंद्रन मुदवनमुकल वार्ड से पार्षद बनी हैं। अब उन्हें इस मेयर पद के लिए चुना गया है।

आर्या राजेंद्रन ऑल वुमेन ऑल सेंट्स कॉलेज में बीएससी के द्वितीय वर्ष की छात्रा हैं। उनके पिता एक इलेक्ट्रीशियन हैं और उनका पूरा परिवार सीपीएम समर्थक है। उनकी मां एक एलआईसी एजेंट हैं और भाई भी सीपीएम का सदस्य है।
आर्या जब कक्षा 5 में पढ़ती थीं, तभी वह बच्चों के सामूहिक बालसंगम में शामिल हुई थीं। बाद में आर्या जिला अध्यक्ष बन गईं और पिछले दो वर्षों से वह बालसंघम की राज्य प्रमुख भी हैं। बालसंघम में सक्रिय भूमिका के कारण उन्हें स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (सीपीएम स्टूडेंट विंग) में राज्य समिति में शामिल किया गया था।