
राजस्थान में बारां के पूर्व कलेक्टर आईएएस इंद्र सिंह राव को जेल भेज दिया गया है (Former Collector IAS Indra Singh Rao in jail)। कोटा जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने इंद्र सिंह को 6 जनवरी तक जेल भेजने के आदेश दिए हैं। इसके बाद एसीबी टीम ने उन्हें कोटा सेंट्रल जेल भेज दिया है (Kota Central Jail), जहां राव का कैदी नम्बर 2446 है और उन्हें बैरक नम्बर 24 में रखा गया है।
जानकारी के अनुसार, कोटा एसीबी की टीम ने, बारां में 9 दिसम्बर को एक पेट्रोल पंप को एनओसी जारी करने के बदले में 1 लाख 40 हजार की रिश्वत लेते हुए, कलेक्टर इंद्र सिंह राव के पीए महावीर नागर को गिरफ्तार कर लिया था। महावीर ने पुलिस को बताया कि उसने यह सब कलेक्टर के निर्देश पर किया है। इसके बाद जयपुर एसीबी की टीम ने इंद्र सिंह राव को गिरफ्तार कर लिया था।