दिल्ली के मायापुरी में मास्क बनाने की फैक्ट्री में आग

आज सुबह दिल्ली के मायापुरी इलाके में (Mayapuri of Delhi) मास्क बनाने की एक फैक्ट्री में आग लग गई (Fire in a mask making factory)। इससे फैक्ट्री में मौजूद एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा दो लोग घायल हो गए, जिन्हें दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पाते ही दमकल की गाड़ियां वहां पर पहुंची और काफी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया।

यह आग आज सुबह लगभग 4 बजे लगी। सूचना मिलते ही दमकल की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। फैक्ट्री का दरवाजा अंदर से बंद था। दमकल कर्मियों ने फैक्ट्री का दरवाजा और दीवार तोड़कर 3 लोगों को बाहर निकाला। तीनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान 45 वर्षीय जुगल किशोर के रूप में हुई है। बचाए गए व्यक्तियों के नाम 18 वर्षीय अमन अंसारी और 24 वर्षीय फिरोज अंसारी हैं।