राजस्थान के उदयपुर जिले में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और चार बच्चों को मौत के घाट उतारा

राजस्थान के उदयपुर (Udaipur of Rajasthan) जिले में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और चार बच्चों की धारदार हथियार से हत्या कर दी और फिर उसके बाद खुद भी फांसी लगाकर (Hanging) आत्महत्या कर ली। जानकारी के मुताबिक, यह घटना खेरवाड़ा (Kherwara) के रोबिया गांव की है। हत्या और आत्महत्या के पुख्ता कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। लेकिन पुलिस की प्रारंभिक जांच में आर्थिक तंगी को पूरी वारदात का कारण माना जा रहा है। इस वारदात के बाद आस-पास के इलाके में हड़कंप मच गया। घटना के बाद पुलिस और महकमे के आलाधिकारी मौके पर पहुँचे तथा घटनास्थल का मुआयना किया। कहा जा रहा है कि आत्महत्या करने वाले व्यक्ति का रात को अपनी पत्नी से झगड़ा हो गया था। उसके बाद तैश में आकर उसने धारदार हथियार से पत्नी और चारों बच्चों पर वार कर उनको मौत के घाट उतार दिया। बाद में खुद भी पेड़ से लटक कर आत्महत्या कर ली। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।