
पूर्व भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी चेतन शर्मा (Former Indian Cricketer Chetan Sharma) को भारतीय क्रिकेट टीम का मुख्य चयनकर्ता नियुक्त किया गया है (Chief Selector of Indian Cricket Team)। भारतीय क्रिकेट बोर्ड़ बीसीसीआई की कल अहमदाबाद में 89वीं वार्षिक आम सभा हुई, जिसमे एक वर्चुअल कांफ्रेंस में चेतन शर्मा को भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता के रुप में चुना गया।
चेतन शर्मा का जन्म 3 जनवरी 1966 को हुआ था। वे भारतीय क्रिकेट टीम के एक शानदार ऑलराउंडर थे। अपने करियर में उन्होंने 23 टेस्ट और 65 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। वे विश्वकप में हैट्रिक लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज हैं। उन्होंने वनडे विश्वकप 1987 में नागपुर में न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए मैच में शानदार हैट्रिक ली थी। इस हैट्रिक की खास बात यह थी कि उन्होंने तीनों खिलाड़ियों को क्लीन बोल्ड आउट किया था। किसी भी फॉरमेट में ऐसा कारनामा करने वाले वह भारत के पहले गेंदबाज हैं।