देश में कोरोना से ठीक होने की दर 95.77 प्रतिशत

देश में कोरोना (Corona) से ठीक होने की दर 95.77 प्रतिशत हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के मुताबिक, बीते 24 घंटों में कोरोना के 23,067 नए मामले सामने आने के साथ ही कुल मामलों की संख्या 1,01,46,845 हो गई है। इसी दौरान 336 मरीजों की मौत हुई, जिसके बाद मरने वालों का कुल आंकड़ा 1,47,091 तक पहुँच गया है। इसके साथ ही मृत्यु दर 1.45 प्रतिशत हो गई है। कुल मामलों में से 2,81,919 मामले अभी सक्रिय हैं, इसके साथ ही 97,17,834 लोग ठीक भी हो चुके हैं।

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार कल तक कुल 16,63,05,762 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई, जिनमें से 9,97,396 नमूनों की जांच कल ही की गई है।

‘News15’ के सभी दर्शकों से अनुरोध है कि कोरोना से संबंधित किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। सावधानी बरतेंघर पर रहें। अपने और अपने परिवार को सुरक्षित रखें।