दिल्ली की धरती फिर से कांपी

राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) में एक बार फिर भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए हैं। यह भूकंप आज सुबह 5 बजकर 2 मिनट पर आया। जानकारी के मुताबिक, रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 2.3 (Intensity 2.3) रही। दस दिनों में ऐसा दूसरी बार हुआ है जब दिल्ली की धरती भूकंप से कांपी है। इससे पहले 17 दिसंबर को राजस्थान के अलवर (Alwar of Rajasthan) में भूकंप आया था जिसकी तीव्रता 4.2 थी, मगर उसके झटके दिल्ली-एनसीआर में भी महसूस किए गए थे। इस महीने की शुरुआत में भी भूकंप आया था, जिसका केंद्र गाजियाबाद (Ghaziabad) था। 2 दिसंबर को सुबह आए इस भूकंप के झटके दिल्ली-एनसीआर में भी महसूस किए गए थे जिनकी तीव्रता 2.7 थी।

आपको बता दें कि जब से कोरोना की वजह से लॉकडाउन हुआ है, तब से लेकर अब तक दिल्ली में 10 से ज्यादा बार भूकंप आ चुका है। कुछ समय पहले वैज्ञानिकों ने हिमालय में बड़े भूकंप की आशंका व्यक्त की थी और कहा था कि हिमालय पर्वत श्रृंखला में सिलसिलेवार भूकंपों के साथ बड़ा भूकंप कभी भी आ सकता है। इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 8.0 या उससे भी अधिक हो सकती है।