
एटीएम (ATM) से ठगी कर पैसे निकालने के कई मामले सामने आते रहते हैं। हाल ही में ऐसी ही ठगी का शिकार टेलीविजन की एक अभिनेत्री भी हो गई। ‘दीया और बाती हम’ (Diya Aur Baati Hum) कार्यक्रम की अभिनेत्री सुरभि तिवारी (Surabhi Tiwari) के एटीएम से किसी ने पैसे निकाल लिए, जिसकी उन्हें भनक तक नहीं पड़ी। बैंक अधिकारियों द्वारा सलाह दिए जाने के बाद, सुरभि ने तुरंत वर्सोवा पुलिस स्टेशन में एफआईआर (FIR) दर्ज कराई। उन्हें 21 दिसंबर को उनके अकाउंट से 9000 रुपये निकलने का मैसेज मिला था।
इस पूरे मामले पर सुरभि ने शेयर किया, “21 दिसंबर को सुबह 7:30 बजे के आसपास मुझे बैंक के एक एग्जिक्युटिव का फोन आया, जिसमें मुझसे पूछा गया कि क्या मैं कुछ असफल प्रयासों और अधिकृत ट्रांजैक्शन के बाद अपना कार्ड ब्लॉक करना चाहती हूं। मैंने तुरंत अपने डेबिट कार्ड की तलाश की और उसे अपने बैग में पाया। अनधिकृत लेनदेन के डर से, मैंने कार्ड को ब्लॉक करवा दिया। कुछ मिनटों बाद मुझे 9,000 रुपये निकलने का मैसेज मिला। चूंकि एक संदिग्ध गतिविधि ने पहले से ही जगह ले ली थी, मैंने उसी नंबर पर जांच करने के लिए फिर से फोन किया कि क्या यह वास्तव में बैंक से था। स्टाफ ने मुझे बताया कि नासिक रोड पर पैसे निकालने के लिए किसी ने कई प्रयास किए थे और अगर मैंने अपना डेबिट कार्ड तुरंत ब्लॉक नहीं किया होता तो मुझे ज्यादा पैसे गंवाने पड़ते। अपनी मेहनत की कमाई खोने के बारे में चिंतित अभिनेत्री ने वर्सोवा पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराने में कोई समय बर्बाद नहीं किया। वह कहती हैं, यह अनधिकृत लेन-देन था और मेरे पैसे वापस नहीं किये गए। कार्यकारी ने मुझे आश्वासन दिया कि अगर मैंने 24 घंटे में एफआईआर पेश की तो 23 दिन के अंदर मेरे पैसे वापिस आ जाएंगे।