
अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाज वर्तिका (International Shooter Vartika) ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर गंभीर आरोप लगाए हैं (Blames Central Minister Smriti Irani)। इस आरोप के अनुसार, स्मृति ईरानी की शह पर उनके किसी जानकार ने वर्तिका को केंद्रीय महिला आयोग का सदस्य बनाने के लिए फर्जी नियुक्ति पत्र जारी कर दिया। यही नहीं इसकी ऐवज में पहले वर्तिका से एक करोड़ रुपए की मांग की गई। लेकिन बाद में वर्तिका की अच्छी छवि का हवाला देते हुए 25 लाख रुपए देने की मांग की गई।
अब वर्तिका ने इसके खिलाफ एमपी-एमएलए कोर्ट में शिकायत की है। इस मामले की सुनवाई 2 जनवरी को होगी। वर्तिका ने कहा कि उसने यह शिकायत इसलिए की है ताकि कोई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत बीजेपी की छवि खराब न कर सके।
वर्तिका ने यह भी आरोप लगाया है कि जब उसने इस बात की शिकायत करने की बात कही, तो स्मृति ईरानी के करीबी ने वर्तिका से अभद्र बातें की। यही नहींं इस मामले के सह-आरोपी विजय गुप्ता ने मुसाफिरखाना थाने में वर्तिका के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज करा दिया।