जम्मू-कश्मीर में डीडीसी चुनाव में गुपकार गठबंधन सबसे आगे

जम्मू-कश्मीर में हुए जिला विकास परिषद चुनाव (DDC Election in J&K) में गुपकार गठबंधन सबसे आगे है (Gupkaar Alliance ahead of all)। यहां कुल 280 सीटों पर चुनाव हुए थे, जिनमें से 276 के नतीजे घोषित हो चुके हैं। इसमें से गुपकार गठबंधन को 112 सीटें मिली हैं, जबकि बीजेपी को 74 सीटों पर विजय हासिल हुई है। 49 सीटें निर्दलीय और 26 सीटें कांग्रेस को मिली हैं। 15 सीटें अन्य के हिस्से में आई हैं।

हालांकि सबसे ज्यादा सीटें गुपकार गठबंधन को मिली हैं।  इस गठबंधन में शामिल एनसी को 67 और पीडीपी को 27 सीटें मिली हैं। लेकिन अगर पार्टी की बात करें तो बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है।

पूरे जम्मू-कश्मीर की बात करें तो जम्मू में भाजपा सबसे आगे रही। वहीं कश्मीर में गुपकार गठबंधन आगे रहा। जम्मू-कश्मीर से अगस्त 2019 में संविधान के अनुच्छेद 370 हटने के बाद पहली बार यहां कोई चुनाव हुए हैं।