बीएसएनएल ने पेश किया नया प्लान

देश में टेलिकॉम कंपनियों (Telecom companies) के बीच सस्ते और किफायती प्लान को लेकर टक्कर जारी है। कोरोना काल में घर से काम करने का चलन बढ़ने पर डेटा की खपत ज़्यादा हो गई है और इसी को देखते हुए कंपनियां ज़्यादा डेटा वाले प्लान पेश कर रही हैं। इसी बीच सरकारी टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल (BSNL) ने ग्राहकों के लिए एक नया प्लान पेश किया है। दरअसल कंपनी ने घर से कार्य को ध्यान में रखते हुए, ग्राहकों के लिए एक खास प्रीपेड प्लान पेश किया है। इसकी कीमत 251 रुपये रखी गई है। ग्राहकों को इस प्लान में कुल 70 जीबी डेटा मिलेगा। इस प्लान की वैधता 28 दिनों के लिए रखी गई है।