
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह को संबोधित किया (Addressed Centenary function of AMU)। उन्होंने कहा कि मैं आप सभी का आभार व्यक्त करता हूं कि शताब्दी समारोह के इस ऐतिहासिक अवसर पर आपने मुझे अपनी खुशियों के साथ जुड़ने का मौका दिया।
पीएम मोदी ने कहा, “नागरिक संविधान से मिले अधिकारों को लेकर निश्चिंत रहें। सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास ही सबसे बड़ा मंत्र है। जो देश का है, वो हर देशवासी का है और उसका लाभ हर किसी को मिलना चाहिए।”
वहीं, कुछ साल पहले दिसंबर, 2006 में राष्ट्रीय विकास परिषद की बैठक को संबोधित करते हुए तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा था, “समाज के सभी पिछड़े और अल्पसंख्यक वर्गों, विशेषकर मुसलमानों को, विकास के लाभ में बराबर की हिस्सेदारी सुनिश्चित करने के लिए उनका सशक्तिकरण किए जाने की ज़रूरत है। देश के संसाधनों पर पहला हक उन्हीं का है।”
इस तरह पीएम मोदी के आज के बयान को, मनमोहन सिंह के उस समय के बयान का, जवाब माना जा रहा है।