
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के आगरा में यमुना एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway) पर आज एक दर्दनाक हादसा हो गया। इस घटना में कार के अंदर सवार 5 लोगों की जिंदा जलकर (Burning alive) मौत हो गई। यह हादसा विपरीत दिशा से आ रहे एक कंटेनर के कार से टकराने के बाद हुआ। कार में सवार लोग लखनऊ के बताए जा रहे हैं, जो दिल्ली जा रहे थे। कार यमुना एक्सप्रेसवे पर आगरा के खंदौली इलाके में पहुंची थी कि तभी विपरीत दिशा से आ रहे एक कंटेनर ने कार में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि किसी को भी संभलने का मौका नहीं मिला। तेज आवाज के साथ कार में आग लग गई, जिससे कार के अंदर बैठे सभी लोग जिंदा जल गए। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।