टीएमसी में शामिल हुई सुजाता मंडल खान को तलाक

पश्चिम बंगाल में (West Bengal) राजनीति का एक अजीब सा मामला देखने को मिल रहा है। बीजेपी छोड़कर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) में शामिल हुई सुजाता मंडल खान (Sujata Mandal Khan joined TMC) को उनके पति बीजेपी के सांसद सौमित्र खान ने तलाक दे दिया है (BJP MP Saumitra Khan divorced)।

मालूम हो कि पश्चिम बंगाल में अगले साल विधान सभा चुनाव होने हैं। ऐसे में ममता सरकार के मंत्री शुभेंदु अधिकारी टीएमसी को छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए थे। इसके विरोध में बीजेपी सांसद सौमित्र खान की पत्नी सुजाता मंडल खान भी बीजेपी छोड़कर टीएमसी में शामिल हो गई थीं। इससे सांसद सौमित्र खान अपनी पत्नी से नाराज़ हो गए थे तथा उन्हें तलाक देने की बात कह डाली। उन्होंने अपनी पत्नी से यह भी कह दिया वे अपने नाम से खान शब्द हटा दें। इस तरह से राजनीति ने एक पारिवारिक रिश्ते को खत्म कर दिया।