टीवी अभिनेता करणवीर बोहरा (karanvir bohra) के प्रशंसकों के लिए खुशी की खबर है। करणवीर एक बार फिर से पिता बन गए हैं (Become father again)। उनकी पत्नी टीजे सिद्धू (TJ Sidhu) ने एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया है। टीजे और करणवीर पहले से ही दो खूबसूरत जुड़वां बेटियों के मां-बाप हैं। अब उनके घर फिर से एक नन्ही सी परी ने जन्म लिया है। करणवीर ने इसकी जानकारी एक वीडियो साझा करके दी है। सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस दौरान उन्होंने बताया कि वो बेटी के जन्म से बेहद खुश हैं। वहीं, टीजे ने बताया कि अब हमारे घर तीन देवियां हो गई हैं। करणवीर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वो अपनी तीनों बेटियों के साथ दिख रहे हैं।