
ब्रिटेन में कोरोना वायरस का नया रूप आने से हाहाकार मच गया है। इससे पूर दुनिया में लोगों के मन में एक नया डर बैठ गया है। सब देशों में चिंता बढ़ गई है।
ब्रिटेन में कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन VUI-202012/01 मिला है (New strain of Corona Virus in Britain), जो बेहद तेजी से संक्रमित होता है (Spreading very fast)। माना जा रहा है कि यह अभी तक फैले कोरोना वायरस से 70 प्रतिशत तेज गति से फैलता है। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने क्रिसमस से पहले दक्षिणी इंग्लैंड में बाजारों को बंद करने और लॉकडाउन लगाने की घोषणा कर दी है।
इस से घबराकर कई देशों ने ब्रिटेन जाने वाली
हवाई उड़ानों को रद्द कर दिया है। इसमें फ्रांस, जर्मनी, इटली, नीदरलैंड, बेल्जियम, ऑस्ट्रिया, आयरलैंड, बुल्गेरिया, कनाडा आदि देश शामिल हैं। इसको लेकर भारत में चिंता व्यक्त की जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने ब्रिटेन में तेजी से फैल रहे वायरस के नए स्ट्रेन पर चर्चा करने के लिए एक बैठक बुलाई है। इसमें यूके आने-जाने वाली उड़ानों को बंद करने पर विचार किया जाएगा।