जनवरी के किसी भी हफ्ते में लग सकती है कोरोना वैक्सीन, डॉक्टर हर्षवर्धन ने कहा

देश में कोरोना वैक्सीन आने की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। इस मुद्दे पर हुई एक बड़ी बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन (Health Minister Dr. Harshvardhan) ने साफ कर दिया है कि जनवरी के किसी भी हफ्ते में कोरोना की वैक्सीन लगनी शुरू हो सकती है (Corona Vaccination starts in any week of January)। पहले चरण में 30 करोड़ लोगों को यह वैक्सीन दी जाएगी। उन्होंने बताया कि पिछले 4 महीने से देश में जिला और ब्लॉक स्तर पर टीकाकरण की तैयारी की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना का बुरा दौर गुजर चुका है, लेकिन अभी भी सावधानी रखनी बेहद जरूरी है। हालांकि भारत में रिकवरी रेट दूसरे देशों से बेहतर है।
आपको बता दें कि कोरोना वैक्सीन के रखरखाव की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। वैक्सीन कैसे और किन को लगाई जाएगी इसकी पूरी तैयारी हो चुकी है। जिन-जिन लोगों को शुरुआती दौर में यह वैक्सीन लगाई जाने वाली है, उसका पूरा खाका भी तैयार किया जा रहा है। साथ ही साथ अस्पताल के स्टाफ को प्रशिक्षित भी किया जा रहा है कि वैक्सीन आने के बाद इसे कैसे रखा जाएगा और कैसे लगाया जाएगा। इन वैक्सीन को माइनस 20 डिग्री तापमान पर रखा जाएगा। अब सिर्फ वैक्सीन के आने का ही इंतजार है।