किसानों का आंदोलन और तेज

नए कृषि कानूनों के विरोध में चल रहे किसान आंदोलन का आज 26वां दिन है। अब किसानों ने अपनी मांगों को मनवाने के लिए आंदोलन को और तेज करने का ऐलान किया है (Farmer’s movement more aggressive)। इसी क्रम में किसान आज एक दिन की भूख हड़ताल पर हैं (Hunger strike)। इसे लगातार जारी रखा जाएगा। यानी कि जो किसान आज भूख हड़ताल पर हैं, रात को वे हट जाएंगे। उनकी जगह कल से दूसरे किसान भूख हड़ताल पर बैठ जाएंगे। बहुत से किसान संगठनों ने इसे अपना समर्थन दिया है।

इसी तरह 23 दिसंबर को ‘किसान दिवस’ के मौके पर किसान एक बड़ा आंदोलन करने की तैयारी कर रहे हैं। किसानों ने अपील की है कि इस दिन लोग अपने घरों में दोपहर का भोजन न करें और किसानों का समर्थन करें। इसके बाद 25-27 दिसंबर तक किसान देशभर के राष्ट्रीय राजमार्गों को टोलमुक्त करेंगे।