पीएमसी बैंक पर पाबंदी 31 मार्च 2021 तक बढ़ी

भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) ने पीएमसी बैंक पर लगी पाबंदी को 31 मार्च 2021 तक बढ़ाने का निर्देश दिया है (Ban increased on PMC Bank)। इस बैंक में घोटाला पाए जाने के बाद इसमें वित्तीय लेन-देन पर रोक लगा दी गई थी। आरबीआई ने इसके पुनर्गठन के लिए दूसरे बैंकों से इसमें हिस्सेदारी लगाने के लिए कहा था। इसके लिए सिर्फ चार आवेदन ही अब तक आए हैं।

पीएमसी की जांच करने के बाद पाया गया था कि इस बैंक के ही कई कर्मचारी इस घोटाले में शामिल थे। इसके बाद सितंबर 2019 में आरबीआई ने पीएमसी बैंक से ग्राहकों द्वारा धन निकालने पर रोक लगा दी थी। बाद में धन निकालने की इजाजत दे दी गई थी, लेकिन अधिकतम सीमा पचास हजार रुपये निर्धारित कर दी गई थी। फिर 20 जून 2020 को यह सीमा बढ़ाकर एक लाख रुपये कर दी गई थी। इसके बाद आरबीआई ने इस घोटाले वाले सहकारी बैंक पर लगी पाबंदी को 6 महीने के लिए बढ़ाकर 22 दिसंबर, 2020 कर दिया था। अब एक बार फिर से इस पाबंदी को बढ़ाकर 31 मार्च 2021 कर दिया गया है।