
आज से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Central Home Minister Amit Shah) पश्चिम बंगाल के दो दिवसीय दौरे पर हैं (Two days visit of West Bengal)। इससे राज्य में राजनीति गर्मा गई है। मालूम हो कि जल्द ही पश्चिम बंगाल में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में अमित शाह का यह दौरा बीजेपी के लिए बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है। वहीं उनके इस दौरे के दौरान टीएमसी के असंतुष्ट नेता व राज्य के पूर्व मंत्री शुभेंदु अधिकारी के बीजेपी में शामिल होने की भी पूरी संभावना है। उनके साथ ही कई और टीएमसी के नेता भी बीजेपी का दामन थाम सकते हैं। इस उठापटक से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के लिए बड़ी मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं।
वहीं अमित शाह अपने इस दौरे में कोई कसर नहीं छोडेंगे। उनका उद्देश्य पश्चिम बंगाल में टीएमसी के वर्चस्व को खत्म करना तथा बीजेपी को हर हाल में जीत दिलाना है। इस लिहाज से लगता है कि ममता बनर्जी के लिए खतरे की घंटी बज गई है।