
बॉलीवुड फिल्म निर्माता करण जौहर (Film Producer Karan Johar) ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के नोटिस का जवाब दे दिया है (Replied to the notice of NCB)।
मालूम हो कि एनसीबी बॉलीवुड में ड्रग्स से जुड़े मामलों की जांच कर रही है। इसी से जुडा एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें करण जौहर के घर जुलाई 2019 में हुई एक पार्टी को दिखाया गया था। बताया गया था कि इस पार्टी में ड्रग्स परोसा गया था। इसी पर सफाई देने के लिए एनसीबी ने करण जौहर को बुधवार को नोटिस भेजा था, जिस पर उन्हें आज तक अपना जवाब देना था। हालांकि एनसीबी ने करण जौहर को खुद न आने की छूट देते हुए कहा था कि वे अपने किसी प्रतिनिधि को भी सारी जानकारी के साथ एनसीबी के दफ्तर भेज सकते हैं। इस पर अमल करते हुए आज करण जौहर की लीगल टीम एनसीबी के कार्यालय आई थी।
करण जौहर के घर हुई पार्टी में रणबीर कपूर, मलाइका अरोड़ा, वरुण धवन, विक्की कौशल, जोया अख्तर, अयान मुखर्जी, अर्जुन कपूर, कार्तिक आर्यन और दीपिका पादुकोण जैसे बड़े सितारे शामिल हुए थे। इसका वीडियो वायरल होने के बाद करण जौहर ने बयान जारी करते हुए कहा था, ”मैं न तो ड्रग्स लेता हूं और न ही इसे प्रमोट करता हूं।” साथ ही ये भी कहा कि उनके घर 28 जुलाई 2019 को पार्टी हुई थी पर ड्रग्स का इस्तेमाल वाली बात पूरी तरह से गलत है।