उत्तर प्रदेश के झांसी में भीषण सड़क हादसा, 4 की मौत

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के झांसी में एक भीषण सड़क हादसा (road accident) हो गया। इसमें 4 लोगों की मौत हो गई। यह घटना झांसी के गुरसरांय थाना क्षेत्र के ग्राम फरीदा के पास की है, जहां कार सवार युवक ने 2 मोटरसाइकिल सवारों को जोरदार टक्कर मार दी। इसके बाद कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में जाकर पेड़ से टकरा गई, जिससे मौके पर ही कार चालक सहित मोटरसाइकिल सवार लोगों की मौत हो गई। कार चालक कार में ही फंस गया। आसपास के खेतों पर मौजूद लोग दौड़कर घटनास्थल पर पहुंचे। कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होने से चालक स्टेयरिंग के बीच फस गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी के माध्यम से कार के हिस्से को काट कर चालक के शव को बाहर निकाला। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।