
आज केंद्रीय गृह मंत्रालय (Ministry of Home Affairs) ने पश्चिम बंगाल के डीजीपी और सचिव प्रमुख (DGP and Chief Secretary of West Bengal) को शाम 5 बजे तक दिल्ली में पेश होने का आदेश दिया था। जानकारी के अनुसार दोनों अधिकारियों ने दिल्ली आने से इंकार कर दिया है (Refuse to come to Delhi)।
मालूम हो कि अभी कुछ दिनों पहले पश्चिम बंगाल के दौरे पर गए बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा पर हमला कर दिया गया था। उनकी सुरक्षा में हुई इस चूक के मामले में गृह मंत्रालय ने इन अधिकारियों को तलब किया था। अब इनके दिल्ली आने से इंकार के बाद ममता बनर्जी सरकार और केंद्र के बीच तकरार और ज्यादा बढ़ गई है।
ममता बनर्जी सरकार ने कोरोना के हालात को देखते हुए इन दोनों अधिकारियों को दिल्ली भेजने में अपनी असमर्थता जताई है। साथ ही यह भी कहा है कि अगर केंद्र चाहे तो ये दोनों अधिकारी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये जुड़ सकते हैं। इससे पहले भी केंद्र ने उन्हें दिल्ली आने का आदेश दिया था, जिसे उन्होंने अस्वीकार कर दिया था।