
अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की आने वाली फिल्म ‘बच्चन पांडे’ (Bachchan Pandey) में अब अभिनेता पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) की भी एंट्री हो गई है। पंकज पहली बार अक्षय के साथ किसी फिल्म में अभिनय करेंगे। इससे पहले अरशद वारसी और जैकलिन फर्नांडिस (Arshad Warsi and Jacqueline Fernandes) इस फिल्म में शामिल हुए थे, जबकि अक्षय कुमार और कीर्ति सेनन मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म एक गैंगस्टर ड्रामा मूवी है, जिसमें अक्षय कुमार काफी अलग रूप में नज़र आएंगे। इस फिल्म का पोस्टर जारी किया जा चुका है, जिसमें अक्षय कुमार काफी धांसू दिख रहे हैं। वो एक गैंगस्टर के रोल में होंगे, वो भी ऐसा गैंगस्टर जो हीरो बनना चाहता है। फिल्म में उनकी मुलाकात एक ऐसी पत्रकार से होती है जो फिल्म निर्देशित करना चाहती है। इस रोल में कृति सेनन नज़र आएंगी। वहीं इस फिल्म में कॉमेडी का तड़का लगाएंगे अरशद वारसी। फिल्म में हाल ही में उनकी एंट्री हुई है और यह पहला मौका होगा जब अरशद और अक्षय एक साथ किसी फिल्म में होंगे। अक्षय कुमार की इस फिल्म की शूटिंग अगले महीने से शुरु होने जा रही है। खबर है कि जनवरी में इसकी शूटिंग की तारीख निश्चित हुई है। पहले भाग की शूटिंग जैसलमेर में होगी, जिसके लिए अक्षय कुमार, कृति सेनन, अरशद वारसी और पंकज त्रिपाठी अगले महीने जैसलमेर में होंगे। वहीं इस फिल्म के प्रदर्शन की तारीख को लेकर फिलहाल कोई ऐलान नहीं किया गया है। शूटिंग जनवरी में हो रही है तो जल्द ही इस फिल्म के पूरी होने की भी संभावना है। ऐसे में हो सकता है कि यह फिल्म अगले साल यानि 2021 मे ही प्रदर्शित कर दी जाए। वहीं बात करें पंकज त्रिपाठी की तो वो हाल ही में मिर्जापुर-2 में नज़र आए थे। पंकज ने कई फिल्मों में दमदार रोल अदा किया है, लेकिन मिर्जापुर-2 ने उन्हें एक दमदार और शानदार कलाकार के तौर पर स्थापित कर दिया है, जो हर तरह के रोल निभा सकता है। वहीं देखना होगा कि बच्चन पांडे में वह क्या धमाल मचाते हैं।