पंकज त्रिपाठी और ऋचा चड्ढा की ‘शकीला’ 1000 स्क्रीन और 5 भाषाओं में होगी प्रदर्शित

बॉलीवुड अभिनेत्री ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) की फिल्म ‘शकीला’ (Shakeela) का एक नया पोस्टर (New poster) पेश किया गया है। फिल्म के पहले पोस्टर में जहां ऋचा चड्ढा नजर आई थीं, तो वहीं दूसरे पोस्टर में बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) नजर आ रहे हैं। इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी भी एक अहम भूमिका निभाने वाले हैं। वह दक्षिण के किसी सुपरस्टार का किरदार निभाते नजर आएंगे। इस पोस्टर में पंकज त्रिपाठी काले चश्मे के साथ एक हाथ में ट्रॉफी और दूसरे में एक माइक पकड़े हुए नजर आ रहे हैं। फिल्म के ट्रेलर में ऋचा का रंग-रूप देखकर लोग हैरान रह गए हैं। ट्रेलर में जबर्दस्त इंटीमेट सीन (Intimate scene) भी देखने को मिल रहे हैं। साथ ही ऋचा का ऐसा बोल्ड अवतार देखकर प्रशंसकों के होश उड़ गए हैं। ऋचा के लिए यह उनके करियर की अब तक की सबसे बड़ी फिल्म साबित हो सकती है। सिल्क स्मिता के बाद अब एक और बोल्ड अभिनेत्री की कहानी बड़े पर्दे पर आने वाली है। यह कोई और नहीं, बल्कि फिल्मी पर्दे पर सिल्क स्मिता की बहन का रोल कर चुकीं शकीला हैं। बॉलीवुड अभिनेत्री ऋचा चड्ढा शकीला के किरदार को पर्दे पर लेकर आने वाली हैं। इस फिल्म में शकीला के फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने से लेकर प्ले गर्ल बनने तक की कहानी दिखाई जाएगी। ‘प्ले गर्ल’ नाम से आई सिल्क स्मिता और शकीला की फिल्म काफी चर्चा में रही थी। इस फिल्म शकीला का निर्देशन इंद्रजीत लंकेश कर रहे हैं। इसे 1000 से ज्यादा स्क्रीन्स पर प्रदर्शित किया जाएगा। 25 दिसंबर को यह फिल्म सिनेमाघरों में आ जाएगी।