पंजाब के अटारी बॉर्डर पर बीएसएफ ने 2 पाकिस्तानी घुसपैठियों को किया ढेर

आज सुबह पंजाब (Punjab) के अटारी बॉर्डर (Attari border) पर पाकिस्तानी घुसपैठ (Pakistani infiltration) की कोशिशों को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने नाकाम कर दिया तथा 2 घुसपैठियों को मार गिराया। दोनों घुसपैठिये के पास से काफी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं। दरअसल, अमृतसर के अटारी सरहद के पास कोहरे की आड़ में 2 घुसपैठिए भारत में घुसपैठ की कोशिश में लगे थे, जिसे बीएसएफ के जवानों ने देख लिया। इसके बाद उन्हें चेतावनी भी दी गई। लेकिन, घुसपैठियों ने चेतावनी मिलने पर गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्यवाही में जवानों ने 2 घुसपैठियों को मार गिराया। बीएसएफ ने पूरे इलाके में खोजी अभियान चला रखा है।