![school](https://www.news15.in/wp-content/uploads/2020/10/school-696x464.jpg)
कोरोना संक्रमण (Corona infection) की वजह से पूरे भारत के स्कूल बंद हैं। इस बीच मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के 10वीं और 12वीं के छात्र-छात्राओं के लिए एक अच्छी खबर है। दरअसल 10वीं और 12वीं की कक्षाएं 18 दिसंबर से नियमित रूप से शुरू होने जा रही हैं। मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) इंदर सिंह परमार ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कक्षा 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों के लिए स्कूल आगामी 18 दिसंबर से नियमित रूप से पूरे निर्धारित समय तक के लिए संचालित होंगे।
इंदर सिंह परमार ने कहा कि यह फैसला बोर्ड की परीक्षाओं (Board examinations) को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। उन्होंने कहा कि कक्षा 9 वीं और 11 वीं के विद्यार्थियों के नामांकन और उपलब्ध अध्यापन कक्ष के आधार पर प्राचार्य के जरिए स्थानीय स्तर पर कक्षाओं के संचालन पर निर्णय लिया जा सकेगा।