
भारत में कोरोना के मामलों (Corona cases) की संख्या 99 लाख के करीब पहुँच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के मुताबिक, बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 27,071 नए मामले दर्ज किए गए और 336 मौतें हुईं। अब कुल मामलों की संख्या 98,84,100 हो गई है तथा अब तक 1,43,355 लोगों की मौत हो चुकी है। कुल मामलों में से 93,88,159 लोग ठीक हो चुके हैं तथा 3,52,586 मामले अभी सक्रिय हैं। देश में कोरोना से ठीक होने की दर 94.98 और मृत्यु दर 1.45 प्रतिशत है।
महाराष्ट्र अब तक 18,80,416 मामलों के साथ सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य बना हुआ है। दैनिक नए मामलों में से 70 प्रतिशत से अधिक मामले 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों – केरल, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, गुजरात और हरियाणा में दर्ज किए गए।
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, अभी तक 15,45,66,990 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 8,55,157 नमूनों का परीक्षण कल ही किया गया है।
‘News15’ के सभी दर्शकों से अनुरोध है कि कोरोना से संबंधित किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। सावधानी बरतें, घर पर रहें। अपने और अपने परिवार को सुरक्षित रखें।