
भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 14 दिसंबर को ऑस्ट्रेलिया रवाना (Off to australia) हो सकते हैं। वे कल फिटनेस टेस्ट पास कर चुके हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया (India and Australia) के बीच 4 मैचों की टेस्ट श्रंखला 17 दिसंबर से शुरू होने वाली है। यूएई में आयोजित हुए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) के 13वें सीजन के दौरान, रोहित को हैमस्ट्रिंग इंजरी की समस्या हुई थी। इस वजह से वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई एकदिवसीय और टी-20 श्रंखला से बाहर हो गए थे। वहीं उनके टैस्ट श्रंखला में हिस्सा लेने पर भी संशय था।
बोर्ड से जुड़े एक सूत्र ने कहा, “रोहित ने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है और वो जल्द ऑस्ट्रेलिया रवाना होंगे। रोहित ने कल नेशनल क्रिकेट अकादमी के डायरेक्टर राहुल द्रविड़ की निगरानी में फिटनेस टेस्ट दिया। ऑस्ट्रेलियाई सरकार के नियम के मुताबिक, रोहित सिडनी पहुंचने पर 14 दिन तक क्वारेंटीन में रहेंगे, यानि कि वो टैस्ट श्रंखला के पहले दो मैचों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। रोहित नए साल में होने वाले सिडनी (7-11 जनवरी) और ब्रिसबेन (15-19 जनवरी) टेस्ट का हिस्सा बनेंगे।