![diljeet](https://www.news15.in/wp-content/uploads/2020/12/diljeet-696x464.jpg)
अभिनेत्री कंगना राणावत (Kangana Ranaut) और पंजाबी गायक दलजीत (Punjabi singer daljit) में, पिछले कुछ दिनों से किसान आंदोलन (Peasant movement) को लेकर सोशल मीडिया पर खूब बहस चल रही है। अभी यह मामला कुछ शांत ही हुआ था कि कंगना ने एक बार फिर दलजीत पर निशाना साध दिया है। इस बार उन्होंने दलजीत को लोकल क्रांतिकारी कहा है। कंगना ने एक यूजर की पोस्ट साझा की है, जिसमें वह आसान शब्दों में कृषि कानून को समझा रहा है। वह बता रहा है कि आखिर मतभेद किन मुद्दों पर हो रहा है। इस पोस्ट को रीट्वीट करते हुए कंगना ने लिखा है, ‘धन्यवाद अजीत। लोकल क्रांतिकारी दलजीत जी को भी पंजाबी में समझा दो प्लीज। वे मुझसे बहुत गुस्सा हो गए थे जब मैंने उन्हें समझाने की कोशिश की।’ कंगना ने इस ट्वीट में दलजीत और प्रियंका चोपड़ा को टैग करते हुए लिखा है, अगर सच में किसान की चिंता है, अगर सच में अपनी माताओं और बहनों का आदर सम्मान करते हो, तो सुन तो लो कि आखिर किसान बिल है क्या, या सिर्फ माताओं, बहनों और किसानों का इस्तेमाल करके देशद्रोहियों की गुडबुक्स में आना चाहते हो।