दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में हुए झगड़े में 1 मरा

दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल (Safdarjung Hospital in Delhi) मे नौकरी पाने को लेकर लोगों में झगड़ा हो गया (Dispute for job)। इसमें 1 की चाकू लगने से मौत हो गई तथा 2 लोग घायल हो गए। इस मामले में पुलिस ने 3 युवकों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनसे पूछताछ चल रही है। इनमें से 1 नाबालिग भी है।

पुलिस के अनुसार, सफदरजंग अस्पताल में कॉन्ट्रैक्ट पर नौकरी पाने को लेकर यह झगड़ा हुआ। दो दिन पहले ये सभी युवक रात को शराब पार्टी कर रहे थे। तभी इनमें आपस में बहस हो गई और चाकूबाजी शुरू हो गई। इसमें 3 युवक नीरज, मुकेश और राकेश गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को अस्पताल ले जाया गया जहां नीरज की मौत हो गई। मुकेश और राकेश दोनों भाई हैं तथा नीरज इनका दोस्त था। जानकारी केअनुसार नीरज, मुकेश और राकेश सफदरजंग अस्पताल में कॉन्ट्रैक्ट पर सफाई का काम करते हैं। कृष्णा, रवि और उसके दोस्त भी इस नौकरी को करना चाहते थे। इसी बात पर सबके बीच झगड़ा हो गया। तभी कृष्णा ने तीन लोगों पर चाकू से हमला कर दिया और मौके से फरार हो गया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कृष्णा और रवि सहित एक नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया है।