
गोवा में जिला पंचायत (ZP) चुनावों के लिए आज सुबह 8 बजे से मतदान (vote) शुरू हो गया है। इन चुनावों में 48 निर्वाचन क्षेत्रों से 203 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। मतदान प्रक्रिया (Voting process) शाम 5 बजे तक जारी रहेगी। कोरोना महामारी का प्रकोप होने के बाद राज्य में पहली बार बड़े स्तर पर चुनाव हो रहे हैं। इन चुनावों में भाजपा ने 43, कांग्रेस ने 38 तथा आम आदमी पार्टी और महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी ने 17-17 उम्मीदवार उतारे हैं। 79 निर्दलीय उम्मीदवार भी चुनाव मैदान में हैं।
राज्य भाजपा प्रमुख सदानंद शेट तनावाडे ने कहा, “हम ये चुनाव जीतने को लेकर आश्वस्त हैं। मैं पूरे गोवा का दौरा कर रहा हूं। हमारी सरकार द्वारा लाई गई विकास परियोजनाओं के कारण भाजपा को अच्छा समर्थन मिल रहा है।”