मध्य प्रदेश के छतरपुर में कुएं में गिरी कार, 6 मरे

कल रात मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छतरपुर (Chhatarpur) जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 लोग घायल हो गए। घायलों को पास के अस्पताल में ले जाया गया है। यह घटना छतरपुर के महाराजपुर (Maharajpur) क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक, कल उत्तर प्रदेश के महोबा जिले के स्वासा गांव से छतरपुर में एक परिवार के यहां बारात आई थी। इसके बाद कुछ लोग कार से वापिस लौट रहे थे। अंधेरा होने की वजह से ड्राइवर को रास्ते में बना कुआं (well)नहीं दिखा और कार कुएं में गिर गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार को क्रेन की मदद से कुएं से निकाला। तब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी थी। पुलिस मामले में जाँच कर रही है।