दक्षिण भारत की मशहूर अभिनेत्री (Famous actress of South India) वीजे चित्रा के आत्महत्या करने की खबर आ रही है (VJ Chitra suicides)। बताया जा रहा है कि 28 वर्षीय चित्रा ने चेन्नई के नसरपेट में स्थित एक होटल में फांसी लगा ली (Hang in a hotel)। अभी कुछ दिनों पहले ही चित्रा ने चेन्नई के एक मशहूर व्यापारी हेमंत रवि से सगाई की थी। वह होटल में अपने मंगेतर के साथ ही रह रही थीं।
पुलिस को दिए बयान में हेमंत ने बताया कि कल रात लगभग ढ़ाई बजे ईवीपी फिल्म सिटी से शूटिंग करने के बाद चित्रा होटल लौटी थीं। इसके बाद वे अपने कमरे में गईं जहां हेमंत भी रह रहा था। फिर चित्रा नहाने चली गईं। जब काफी देर तक वो बाहर नहीं निकलीं तो हेमंत ने दरवाजा खटखटाया। कोई जवाब नहीं मिलने पर हेमंत ने इसकी जानकारी होटल के स्टाफ को दी। जब डुप्लीकेट चाबी से दरवाजा खोला गया तो चित्रा का शव छत से लटका मिला। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पता चला है कि वह कई दिनों से डिप्रेशन में चल रही थीं।
वीजे चित्रा की मौत से फिल्म नगरी के लोग हैरान हैं। चित्रा आजकल पांडियन स्टोर्स के धारावाहिक में काम कर रही थीं, जो विजय टीवी पर आता है। इसमें चित्रा मुलई की भूमिका अदा कर रही थीं।