
किसानों का भारत बंद कल काफी हद तक सफल रहा। वहीं कल शाम गृहमंत्री अमित शाह ने किसानों से बातचीत की (Meeting of Amit Shah with farmers), लेकिन कोई फैसला नहीं निकल सका। किसान इन कृषि कानूनों को रद्द करने पर अड़े हुए हैं, तो सरकार इन्हें वापिस लेने के पक्ष में नहीं है। हालांकि अमित शाह के साथ बैठक के बाद किसान नेताओं ने एक बयान दिया कि आज सरकार कोई लिखित प्रस्ताव दे सकती है (Govt. may give written proposal)। साथ ही यह भी कहा कि आज सरकार और किसानों के बीच कोई भी बैठक नहीं होगी। अगर सरकार कोई लिखित प्रस्ताव देती है, तो उस पर किसान विचार विमर्श करेंगे। इसके लिए आज दोपहर 12 बजे दिल्ली के सिंघु बॉर्ड़र पर किसान आपस में एक बैठक करने जा रहे हैं, जिसमें भावी रणनीति पर फैसला लिया जाएगा। इस बीच सरकार से भी उम्मीद है कि इन नए कृषि कानूनों में कोई संशोधन किया जाएगा, ताकि किसान आंदोलन को खत्म करवाया जा सके।