बनने जा रहा है देश का नया संसद भवन

अब देश का नया संसद भवन बनने जा रहा है (New Parliament House)। इसकी जानकारी आज लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला ने दी है। उन्होंने बताया कि 10 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) इस नए संसद भवन की आधारशिला रखेंगे तथा इसके लिए भूमि पूजन भी करेंगे (Laid Foundation Stone and worship)।

इसी महीने दिसंबर 2020 से इस नए संसद भवन का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा, जिसे अक्टूबर 2022 तक पूरा कर लिया जाएगा। भवन का डिजाइन त्रिकोणीय होगा तथा आसमान से देखने पर यह तीन रंगो की किरणों वाला दिखेगा।

नए संसद भवन के निर्माण के लिए 60 हजार वर्ग मीटर की जमीन को चुना गया है, जिसमें 16,921 वर्ग मीटर का इलाका अंडरग्राउंड भी होगा। यह इमारत 3 मंजिला होगी, जिसमें सभी सांसदों के लिए अलग से कार्यालय होंगे। इसके साथ ही एक बड़ा कांस्टीट्यूशन हॉल, लांज, लाइब्रेरी, कमेटी रूम, डाइनिंग हॉल और पार्किंग होगी।