
आज राजस्थान के 21 जिलों में जिला परिषद (District Council) और पंचायत समिति सदस्यों (Panchayat Samiti Members) के चौथे और अंतिम चरण के लिए मतदान (vote) हो रहा है। यह मतदान आज सुबह 7:30 बजे से शुरू हो चुका है, जो शाम 5 बजे तक चलेगा। सभी चरणों के चुनाव की मतगणना (Counting of votes) मंगलवार को जिला मुख्यालयों पर होगी। राज्य निर्वाचन आयुक्त प्रेम सिंह मेहरा ने बताया कि चुनाव के दौरान कोरोना महामारी के दिशा-निर्देशों का पूरी तरह से पालन किया जा रहा है।
आज 21 जिलों की 46 पंचायत समितियों के 908 सदस्यों और उनसे संबंधित जिला परिषद सदस्यों के लिए मतदान करवाया जा रहा है। इस अंतिम चरण में करीब 18 हजार ईवीएम (EVM) का इस्तेमाल किया जा रहा है, वहीं 36 हजार सरकारी कर्मचारी चुनाव संपन्न कराने में लगे हैं। कुल 7,346 मतदान केंद्रों पर 52,55,889 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे। इसमें 27,12,627 पुरुष, 25,43,244 महिलाएं तथा 18 अन्य मतदाता शामिल हैं।
मतदान केंद्रों पर सामाजिक दूरी का पालन कराने को लेकर चुनाव अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। सभी जगह सैनिटाइजर का प्रबंध किया गया है। मास्क लगाने वालों को ही मतदान केंद्र में प्रवेश की अनुमति मिलेगी।