गौहर खान अपने से 8 साल छोटे बॉयफ्रेंड से करने जा रही हैं शादी

बिग बॉस-7 (Big Boss-7) की विजेता गौहर खान (Gauhar Khan) आजकल काफी चर्चा में हैं। वह अपने से 8 साल छोटे जैद दरबार को डेट कर रही हैं और उनके साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी सगाई की खबर बेहद रोमांटिक अंदाज में दी थी। गौहर खान ने सोशल मीडिया के सहारे अपने प्रशंसकों को जैद और अपनी शादी की तारीख बताई है। गौहर ने अपनी और जैद की कुछ खास तस्वीरें साझा कीं और अपनी तरफ से बताया कि वे दोनों 25 दिसंबर को शादी रचा रहे हैं। यह खबर खूब चर्चा बटोर रही है। गौहर खान और जैद दरबार रॉयल वेडिंग करने वाले हैं। इसके लिए मुंबई के पांच सितारा होटल आईटीसी मराठा को बुक किया गया है। शादी 25 दिसंबर को होगी, जबकि शादी के कार्यक्रम 22 दिसंबर से ही शुरू हो जाएंगे। अब जब गौहर खान और जैद दरबार की शादी तय हो गई है, तो प्रशंसक उन्हें लगातार बधाई दे रहे हैं।