अक्षय कुमार और सारा अली खान की फिल्म ‘अतरंगी रे’ की शूटिंग शुरू

अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने अपनी आने वाली फिल्म ‘अतरंगी रे’ (Atrangi Re) के बारे में सोशल मीडिया पर एक अपडेट साझा किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि फिल्म का शूटिंग शेड्यूल (Shooting schedule) वापिस आ गया है। अक्षय कुमार इन दिनों कई फिल्मों में काम कर रहे हैं। हाल में ही उनकी फिल्म ‘लक्ष्मी’ भी प्रदर्शित हुई थी। अब अक्षय कुमार ने अपनी आने वाली फिल्म ‘अतरंगी रे’ के बारे में सोशल मीडिया के जरिए जानकारी दी है। अक्षय कुमार ने अपनी पोस्ट पर तीन जादुई शब्दों का खुलासा किया। उन्होंने लिखा कि वह इन तीन जादुई शब्दों के बिना नहीं रह सकते। ये शब्द हैं – लाइट, कैमरा और एक्शन। आनंद एल. राय की फिल्म ‘अतरंगी रे’ के लिए वे अपने प्रशंसकों से शुभकामनाएं और प्यार देने के लिए कह रहे हैं। इसमें सारा अली खान भी अक्षय के साथ नजर आएंगी। इस फिल्म की शूटिंग नोएडा की शारदा यूनिवर्सिटी में शुरू हो रही है। इस फिल्म में सारा अली खान का डबल रोल है। सारा पहली बार अक्षय कुमार और धनुष के साथ काम कर रही हैं। वैसे तो इस फिल्म की शूटिंग मार्च 2020 में शुरू होनी थी, मगर कोरोना वायरस के चलते शूटिंग को रोकना पड़ा। सतरंगी रे वैलेंटाइन डे पर 14 फरवरी 2021 को रिलीज होनी है। इस फिल्म में ए.आर. रहमान संगीत दे रहे हैं।