मुंबई में एक ही परिवार के 3 लोगों ने की आत्महत्या

मुंबई में एक दिल दहला (Dil dhal) देने वाली घटना (incident) सामने आई है। यह घटना कांदिवली इलाके (Kandivali area) में स्थित गणेश नगर (Ganesh Nagar) की है, जहाँ पर एक ही परिवार के 3 सदस्यों ने आत्महत्या (3 members committed suicide) कर ली है। यह सारा मामला कल शाम करीब 7 बजे का है। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुँची और शवों को पोस्टमार्टम (Post mortem) के लिए भेज दिया। पुलिस को वहाँ पर एक सुसाइड नोट (Suicide note) भी प्राप्त हुआ है, जिसमें लिखा है कि आर्थिक तंगी (Cash-strapped) के चलते परिवार ने इतना बड़ा कदम उठाया।
पुलिस जब वहाँ पहुँची तो घर का मालिक असगर अली जफर लोहे की रॉड पर रस्सी की सहायता से फांसी लगा चुका था। उसकी दोनों लड़कियां, जिसमें से बड़ी 11 साल की लड़की जमीन पर, जबकि छोटी 8 साल की कुर्सी पर मृत अवस्था में मिलीं। दोनों लड़कियों के मुँह पर स्टीकर लगा हुआ था ताकि वे शोर न मचा सकें। फिलहाल पुलिस सभी कोणों से जांच कर रही है।