
बिहार में 85 पुलिसकर्मियों को बर्खास्त कर दिया गया है (85 Policemen suspended in Bihar)। इसके अलावा 644 पदाधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है (Strict action on 644 Officers)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भ्रष्टाचार में लिप्त इन पुलिसकर्मियों पर एक बड़ी कार्रवाई की है। इसके लिए बिहार सरकार ने एक सरकारी आदेश भी जारी किया है। इसके अनुसार बर्खास्त किए गए 85 पुलिसकर्मियों के खिलाफ शराबबंदी कानून के उल्लंघन, बालू खनन में भ्रष्टाचार और भूमि विवाद में उगाही को लेकर पर्याप्त सबूत मिलने के बाद यह कार्रवाई की गई है। इसके अलावा इस आदेश में यह भी कहा गया है कि बिहार सरकार ने जीरो टॉलरेंस की नीति को अपनाते हुए, 644 पदाधिकारियों के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई भी की है। इन सभी पर मद्य निषेध अधिनियम के क्रियान्वयन में कोताही, बालू के अवैध खनन और परिवहन में संलिप्तता, भूमि संबंधी मामले और भ्रष्टाचार के मामलों में लापरवाही बरतने का आरोप है। इसमें 606 गैर-राजपत्रित और 38 राजपत्रित पदाधिकारी शामिल हैं, जिनमें 2 आईपीएस अधिकारी भी हैं।